अखिलेश्वर तिवारी
पहले दिन परीक्षा में 19 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
बलरामपुर।। पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कहा जाने वाला महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर जिला मुख्यालय पर स्थित है। एमएलके पीजी कॉलेज में सोमवार को एमएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 270 परीक्षार्थियों में से 251 परीक्षार्थी पहले दिन की परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 19 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाविद्यालय के दोनों गेट पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को अंदर आने की इजाजत दी जा रही है । परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के सचल दल द्वारा लगातार परीक्षार्थियों पर निगरानी की जा रही है । सोमवार को पहले दिन एमएससी प्रथम सेमेस्टर गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणी विज्ञान, तथा वनस्पति विज्ञान विषयों के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न कराई गई। परीक्षा प्रभारी सद्गुरु प्रकाश तथा सह प्रभारी पंकज कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में पूरी परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। पंजीकृत कुल 270 परीक्षार्थियों में से 251 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ