वीडियो
गोंडा । बुधवार को देर रात विकासखंड मनकापुर अंतर्गत ग्रामसभा पंडितपुर के मजरे मधुपुर में अज्ञात कारण से लगी आग से दो जानवर जलकर . मर गए ।पीड़ित बच्चू लाल यादव ने आज संवाददाता को बताया कि मेरी दो गाय किसी अज्ञात कारण से जलकर मर गई हैं। इसका मुझे कोई कारण पता नहीं चल पाया है । पीड़ित परिवार अब सदमे में है ।प्रशासनिक अमला सोने में मुस्तैद रहा ।
खंड विकास अधिकारी मनकापुर अजीत कुमार मिश्रा को ग्राम प्रधान के साथ ही साथ गांव का नाम भी नहीं पता संवाददाता द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मजे की बात तो यह है की विकासखंड मनकापुर अंतर्गत 77 ग्राम सभाएं आती हैं । जिसमें इन्हें किसी भी गांव के ग्राम प्रधान का नाम व मोबाइल नंबर तक मालूम नहीं है। ऐसे ऐसे ही अधिकारियों के चलते शासन व प्रशासन की मंशा धूल धूसरित होकर रह गई हैं। घटना के संबंध में जब ग्राम प्रधान से जानकारी की गई तो कई बार फोन मिलाने के बाद भी फोन की घंटी घन घनाती रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ