सुनील उपाध्याय
बस्ती । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने प्रातः 6:00 बजे से नगर पालिका क्षेत्र के पठानटोला, चिकवा टोला दक्षिणी दरवाजा महरीखावा में जल निकासी एवं सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कमी पाए जाने पर जेई योगेंद्र त्रिपाठी एवं सफाई नायक वसीम तथा राजाराम का स्पष्टीकरण तलब किया है।
निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि पठानटोला में गोलू प्लास्टिक मिश्रित कूड़ा जला रहे हैं। जबकि वर्तमान समय में पराली या कूड़ा जलाना प्रतिबंधित है। साथ में चल रहे ईओ नगर पालिका ने इसके लिए गोलू पर ₹5000 का जुर्माना करते हुए रसीद कटवाया है।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वह सड़क पर कूड़ा इधर-उधर न फेंके । कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन की जाती है तथा पूरे शहर से कूड़ा उठाकर डंपिंग ग्राउंड में डाला जाता है । इसलिए इसको किसी भी दशा में जलाया न जाय। पठान टोला में उन्होंने पाया कि सड़क पर कूड़ा इधर-उधर फैला पड़ा है । सड़क पर जगह-जगह जानवर भी बांधे गए हैं जिससे कि वहां कीचड़ हो गया है । जल निगम द्वारा लगाई गई टोटी एवं मीटर पिछले 1 साल से चालू नहीं है। चिकवा टोला में भी काफी गंदगी देखने को मिली नालियां जाम पाई गई । सभासद मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि नालियों पर अतिक्रमण होने के कारण पानी का बहाव रुक गया है और सफाई नहीं हो पा रही है। दक्षिण दरवाजा के निरीक्षण में भी नालियां जाम मिली।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नालियों का नक्शा निकलवा कर इसको खुलवाएं तथा सफाई कराएं। महरीखावा में जगह-जगह गलियों में कूड़े का ढेर मिला। प्लास्टिक एवं अन्य कूडो से नालियां जाम मिली।
जिलाधिकारी ने इसकी सफाई कराते हुए कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जेई योगेंद्र त्रिपाठी तथा सफाई नायक राजाराम एवं वसीम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ