Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराईच:मानव तस्करी रोकने के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन


राजकुमार शर्मा 
बहराईच:-कैरीट्स इंडिया के सहयोग से मानव तस्करी के अंतर्गत  स्वरक्षा परियोजना के द्वारा भारत नेपाल के हीतधारकों के बीच एक मानव तस्करी साझा कार्यशाला का आयोजन नेपालगंज के कल्पतरु लॉर्ड्स होटल मे किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात संस्था के मुख्यकार्यकारी निर्देसक डॉ.जितेन्द्र चतुर्बेदी ने किया। जिसमें मानव तस्करी को जड़ से मिटाने के लिए नेपाल व भारत के संस्थाओं के बीच मानव तस्करी को जड़ से मिटाने की मोहिम दोनों देशों के बीच जो सरकारी अधिकारियो के सहयोग से मिलकर मानव तस्करी को जड़ से मिटाया जा सके ।जिसका प्रयोजन कोलकत्ता से संलाप के सुश्री तपोदी मैम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सुरुआत नेपाल के डिप्टी मेयर व मुख्य अतिथ उमा थापा मगर ने की और मानव तस्करी पर भारत ,नेपाल की संस्थाओ एवं पुलिस के लोगो के बीच मे मानव तस्करी को रोकने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी को रोकने के लिए एक सोप मानक संचालन प्रकिया का निर्माण करके भारत ,नेपाल के चाइल्ड प्रोटेक्सन फोरम को मजबूत करके मानव तस्करी को जड़ से मिटाया जा सके।जिसमे यूनिसेफ नेपाल से राम प्रसाद गौतम ,भारत  यूनिसेफ,से अनिल जी , नेपालगंज जिला बांके पुलिस कार्यालय के डीएसपी शिव बहादुर सिंह ,भारत की ओर से रुपईडीहा थाने से उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्रा वा कैरीटास लखनऊ से  अनिमेष विलियम  देहात संस्था के स्वरक्षा परियोजना के कार्यक्रम समान्यक  हसन फ़िरोज़ ,व शक्ति समूह से निर्मला पौडेल की कार्यक्रम में मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर नेपालगंज व रूपईडीहा क्षेत्र के भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे