अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत 08 दिसम्बर को एम एल के महाविद्यालय के एन सी सी कैडेटों ने धार्मिक स्थलों का एवं आस पास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन के सिंह के निर्देशन एवं केयर टेकर ऑफीसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में एन सी सी कैडेटों ने कालीथान व महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती छात्रावास स्थित शिव मंदिर व आस पास की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के महत्व को भी अवगत कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सार्जेंट अमित मिश्र, अर्पित मिश्र, सचिन पाठक व सतीश मिश्र का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ