Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य ने की समीक्षा बैठक




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के दौरे पर पहुंची सदस्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग मंजू दिलेर ने सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल से भेंट की तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु अधिकारियों को  निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसी दौरान सफाई कर्मचारियों ने संबंधित मांग पत्र सौंपा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गरीब सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाए है। 

                 जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सदस्य राष्ट्रीय कर्मचारी आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल व संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा माननीय सदस्य को सफाई कर्मचारियों के समस्याओं  से संबन्धित ज्ञापन दिया गया।  जिसमें सफाई कर्मचारियों को तय मानक के अनुरूप मानदेय न दिये जाने, जीआईएस कटौती का कोई ब्यौरा न दिये जाने, ईपीएफ व पीएफ कटौती का ब्यौरा न दिये जाने, सेफ्टीकिट न दिये जाने की बात कही गयी। बैठक में सदस्य ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को संविदा सफाई कर्मचारियों को तय मानक 308 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिये जाने का निर्देश दिय । उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारियों को स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के कम संख्या पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों पर काम का अधिक बोझ पड़ता है। सदस्य ने अधिशासी अधिकारियों, डीपीआरओ, मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य  अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को गल्फस्, मास्क, वर्दी व अन्य उपकरण प्रत्येक वर्ष दिये जाने को निर्देश दिया। सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को वरिष्ठता व शैक्षिक योग्यता के अनुसार नियमित रूप से प्रमोशन दिये जाने का निर्देश दिया। सदस्य ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मचारी मृतक आश्रित पोस्ट पेन्डिंग या खाली न रहे।  सदस्य ने सफाई कर्मचारियों को सरकारी आवास की सुविधा प्रदान किये जाने का निर्देश दिया। सदस्य ने कहा कि गरीब सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया जाए। सफाई कर्मचारियों के बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु बीएसए को निर्देश दिया। सदस्य ने समाज कल्याण अधिकारी को सफाई कर्मचारी व अनुसूचित जाति के लिए चलायी जा रही स्पेशल कम्पोनेन्ट योजना का प्रचार-प्रसार किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में सफाई कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बैंक में लोन के लिये आवेदन करने पर सफाई कर्मचारियों को लोन नहीं दिया जा रहा है। इस पर सदस्य ने एलडीएम को बिना गारन्टी सफाई कर्मचारियों को लोन दिये जाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार जायसवाल,  ईओ तुलसीपुर, ईओ उतरौला, ईओ पचपेड़वा, डीपीआरओ नरेश चन्द्र, बीएसए डीआईओएस महेन्द्र कुमार कनौजिया, एलडीएम, समाज कल्याण अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे