अखिलेश्वर तिवारी
आरोपी के पास से दो सफारी लग्जरी गाड़ी तथा 3 गन भी बरामद
यूपी के कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का बता रहा था रिश्तेदार व प्रतिनिधि
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में कई महीनों से कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का करीबी रिश्तेदार तथा प्रतिनिधि बताकर रौब गालिब करने वाला फर्जी प्रतिनिधि आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया । अशोक कुमार बौद्ध नाम का व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पिछले कई महीने से बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों में घूम रहा था । भाजपा का झंडा लगाए इन गाड़ियों में एमएलए का बोर्ड भी लगा दिखाई दे रहा था । आरोप है कि यह लोग बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर रहे थे । इतना ही नहीं समाज कल्याण विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर भी धन उगाही की जा रही थी । हद तो तब हो गई जब मुंडन संस्कार के लिए छपवा ले गए आमंत्रण पत्र में प्रेषक रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री दिखाया गया और उसे क्षेत्र में बटवा ना भी शुरू कर दिया गया । इसी के बाद मामला प्रकाश में आया और पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने खुद को फर्जी प्रतिनिधि स्वीकार करते हुए कहा कि वह लोग नौकरी तथा ठेका दिलाने के नाम पर लोगों से धन उगाही कर रहे थे । आश्चर्य तो इस बात का है कि कई महीनों से लग्जरी गाड़ियों में घूम रहे ये ठग पुलिस के नजरों से कैसे बचते रहे । भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने भी कभी इन्हें पहचानने की कोशिश नहीं की । जिला मुख्यालय पर ही एक आलीशान कोठी में यह लोग किराए में रहकर बाकायदा ऑफिस संचालित कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अशोक कुमार बौद्ध नाम के फर्जी प्रतिनिधि को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है । आरोपी के पास से दो सफारी लग्जरी गाड़ी तथा तीन गन भी बरामद किए गए हैं । पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है शीघ्र ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार बौद्ध अपने तीन चार सहयोगियों के साथ जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर स्थित एक आलीशान बंगले में किराए पर रह रहे थे । इस बंगले के मालिक विजय प्रताप सिंह बताए जा रहे हैं जो सरकारी विभाग के किसी उच्च पद पर रह चुके हैं जिन्होंने अपने बंगले के कुछ हिस्से में मैरिज लान खोल रखा है तथा कुछ हिस्से में किराएदार रह रहे हैं । उन्हीं में से अशोक कुमार बौद्ध भी अपने सहयोगियों के साथ रह रहा था । कई महीने से यह लोग भाजपा की स्टीकर लगे सफारी गाड़ियों से थानों से लेकर तमाम सरकारी विभागों में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के प्रतिनिधि व रिश्तेदार बताकर रौब गालिब कर रहे थे । बांग्ला के चौकीदार की माने तो यह लोग अपने आपको रमापति शास्त्री का नाती बता रहे थे । अभी कुछ दिन पूर्व इन लोगों ने मुंडन संस्कार का एक आमंत्रण पत्र बटवाना शुरू किया था जिसमें प्रेषक कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री को दिखाया गया है। इस आमंत्रण पत्र में निवेदक के रूप में सबसे ऊपर अशोक कुमार बौद्ध का नाम अंकित है। इसके अलावा प्रशांत कुमार बौद्ध, दुष्यंत कुमार बौद्ध, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, सुजीत कुमार, धर्मेश कुमार, शिवकुमार, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, कुमारी गुड़िया तथा सर्वेश कुमार का नाम निवेदक के रूप में अंकित किया गया है । प्रेषक में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के नीचे कन्हई लाल, राजकरण, मिश्रीलाल तथा लखपति का नाम छपा गया है । 8 दिसंबर को लड़की के मुंडन संस्कार के लिए आमंत्रण पत्र छपाया गया था। आशंका है कि कैबिनेट मंत्री के नाम पर मुंडन संस्कार में मंहगे उपहारों को प्राप्त करने के उद्देश्य से कैबिनेट मंत्री के नाम से आमंत्रण पत्र छपवा कर बांटा गया था । फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए छानबीन शुरू कर चुकी है । आरोपी के पास से सफारी गाड़ी संख्या यूपी 43 बीई 0003 तथा यूपी 32 एवी 6970 बरामद की गई है जिस पर भाजपा का झंडा स्टीकर लगाने के साथ-साथ एमएलए भी लिखा हुआ है। गाड़ी में से तीन गन तथा बड़ी मात्रा में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री की ओर से दिया जाने वाला आमंत्रण पत्र बरामद किए गए हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ