अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के 51वें बटालियन एनसीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई । संगोष्ठी के दौरान मौजूद छात्र छात्राओं को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
जानकारी के अनुसार एमएलके पीजी कॉलेज के एनसीसी विभाग द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन कुछ नए-नए आयोजन किए जा रहे हैं। स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली, व स्वच्छता अभियान के साथ-साथ गोष्ठी के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। आज एनसीसी विभाग में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में एमएलके पीजी कॉलेज के अलावा एमपीपी इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज तथा डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । एनसीसी के केयरटेकर ऑफिसर डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक हमारे दैनिक जीवन में उपयोग के लिए जितना सुलभ व आसान लगता है, प्लास्टिक को नष्ट करना हमारे लिए उतना ही कठिन और मुश्किल भरा कार्य है । आज हम क्षणिक सुविधा के लिए इसे उपयोग करते हैं, जो हमारे ही भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा के रूप में आगे चलकर सामने आएगा । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक नष्ट नहीं होता है और इसके कारण वायु प्रदूषण, व जल प्रदूषण के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है । इसलिए जरूरी है कि हम सभी प्लास्टिक का उपयोग ना करें । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। संगोष्ठी में मौजूद सभी वक्ताओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का अपील किया तथा उससे होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ