Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ :महिला उत्पीडन की राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की सुनवाई


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना के तहत महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने  बुधवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में महिला उत्पीड़न से जुड़े शिकायतों की सुनवायी की। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायतें महिला आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत हुई जिनमें शिकायतकर्ता साधना गुप्ता पुत्री बाबूलाल गुप्ता निवासी कोतवाली नगर प्रतापगढ़ की शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। महिला जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई समस्त शिकायतों कों राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित विभाग को भेजने का निर्देश दिया और कहा कि सभी मामलों का ससमय निस्तारण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने यह भी कहा कि महिलायें जनसुनवाई के दौरान अपने उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी शिकायत उपस्थित होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दे सकती है जिसकी सुनवाई के लिये महिला आयेग द्वारा त्वरित निस्तारण के लिये कार्यवाही की जायेगी। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में आये उसके निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये अगर यदि पुलिस विभाग द्वारा लापरवाही की जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पूर्व जनसुनवाई के दौरान कुल 26 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये थे जिसमें से 22 की रिपोर्ट सम्बन्धित थाना/विभाग से प्राप्त हो चुकी है और 04 की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
इस दौरान सी0ओ0 सदर अरविन्द कुमार वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, महिला थाना की नीता त्रिपाठी व पूनम सिंह, महिला समाख्या की सरोज सिंह व अभय शुक्ला उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे