शिवेश शुक्ला
बस्ती :हियुवा की बैठक जिला मंत्री जितेंद्र यादव के नेतृत्व में हुआ जिसमें जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला अध्यक्ष अज्जू जी के सगठन से हटकर द्वेष विचारधारा से जुड़कर बगैर किसी कारण निष्कासित करने पर आहत है |
हम सभी पदाधिकारि बगैर किसी दबाव के स्वेच्छा से संगठन के सभी दायित्वों से त्यागपत्र देते है जिसमें सदस्य जिला कार्यसमिति से गणेश कुमार, बुधिराम वर्मा,तहसील कोषाध्यक्ष राज कुमार वर्मा,गिरिजेश मौर्य, जितेंद्र पांडेय,देवेंद्र मिश्रा, राजेश,राम रक्षा,राधेकृष्ण,अनिल,राजेन्द्र, चंद्र शेखर, रमापति,बलबीर, लालमन,बालाजी, केशरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने त्यागपत्र दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ