दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव के साथ धानेपुर थाना प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने के विरोध में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक गोंडा को ज्ञापन सौंपा। सीपीएम जिला कमेटी गोंडा द्वारा दिये गये मांग पत्र में 18 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक धानेपुर द्वारा पार्टी के जिला सचिव राजीव कुमार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का कहना है की प्रभारी निरीक्षक धानेपुर द्वारा सीपीएम की जिला सचिव को देख लेने की धमकी दी जा रही है। दिए गए ज्ञापन में धानेपुर थाना अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बर्खास्तगी की मांग की गई है। आगामी 15 दिनों के भीतर मांगे न मानी जाने पर पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में सीपीएम जिला कमेटी गोंडा की जिला सचिव कामरेड राजीव कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य कृष्ण नारायण वर्मा,कामरेड रामनयन अमृतलाल रामबहोर,मुश्ताक अहमद आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ