अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान को व्यापक स्तर पर संपन्न कराने हेतु अटल भवन भाजपा कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में अभियान को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्ष वर्धन सिंह ने कार्यशाल को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान 1 दिसंबर से 30 जनवरी 2020 तक चलेगा जिसमें मोर्चो के जिला व मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम को गोद लिया जाएगा।इस अभियान के अंतर्गत न्यूनतम 8 दिन कार्यकर्ता को गाँव मे प्रवास करना तथा प्रत्येक कार्यकर्ता को 4 चरणों मे प्रवास करना है । पहले चरण में ग्राम की बूथ समिति की बैठक करना है। दूसरे चरण में ग्राम के प्रधान ,बी डी सी व जन प्रतिनिधि से मिलना है। तीसरे चरण में ग्राम के अंतर्गत प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देना व पात्र लाभार्थियों के अनुभव साझा करना। चौथे व अंतिम चरण में 30 जनवरी को समापन कार्यक्रम करना है ।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आये हुए कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के स्वागत कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम स्वराज अभियान के जिला संयोजक शिव कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा,सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, कुसुम चौहान, अनूप चंद्र गुप्ता, जगदंबा सोनकर ,अजय सिंह पिंकू, विनय प्रकाश त्रिपाठी ,मंजू तिवारी ,झूमा सिंह, स्वर्ण लता श्रीवास्तव, बंदना पासवान, आज्ञा सिंह पिंकी, ललिता तिवारी, दयाराम प्रजापति, ममता तिवारी, नूरजहां ,विष्णु देव गुप्ता, हरिराम विमल, अजय कृष्ण पांडेय, व आलोक रंजन पांडेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ