डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) ससुराल वालों ने पहले युवती को दहेज के लिए उत्पीड़ित किया, मांग न पूरी होने पर उसे बुरी तरह से मारापीटा, जिससे गर्भ में पल रहा बच्चा मर गया। युवती ने स्थानीय थाने पर ससुरालीजनों के विरुद्ध शनिवार को केस दर्ज कराया है।
पीड़ित शीतल वर्मा पुत्री नन्द लाल सोनी निवासिनी डुमरियाडीह नगवा द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार उसका विवाह 21 अप्रैल2019 को शैलेश वर्मा पुत्र राम चन्दर वर्मा निवासी गजपुर बाजार थाना गगहा जनपद गोरखपुर के साथ हुआ था। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था।विवाह के बाद से ही ससुराल वालों ने एक मोटरसाइकिल व सोने की चेन की मांग के चलते उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।मांग पूरी न होने पर बीते 17 नवम्बर को पति शैलेश वर्मा,सास राधिका,जेठ सतीश वर्मा व रतन वर्मा तथा जेठानी सुमन ने उसे बुरी तरह से मारापीटा जिससे उसके गर्भ में पल रहा बच्चा मर गया। अगले दिन उसे नेहरू चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने दिल्ली के पहाडग़ंज में रहने वाले उसके पिता को फोन से सूचना दी। वादिनी के पिता 21 नवम्बर को चिकित्सालय पहुंचे,जहां विपक्षी गण ने उन्हें भी गालियाँ देते हुए मारा पीटा।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ