Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सादुल्लाहनगर में उमड़ा जनसैलाब, या गौस अल-मदद के नारों से गूंज उठा इलाका


जुलूस में उमड़े गुलामे रसूल के आशिक, हिंदुस्तान और पूरी दुनिया में अमन-शांति के लिए की गयीं दुआएं
शरफुद्दीन खान हशमती
मुशाहिद नगर, गोण्डा। सादुल्लाह नगर इलाके में परंपरा के अनुसार जुलूसे गौसिया बड़े ही धूम- धाम के साथ निकाला गया। सादुल्लाह नगर-गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अलजामेअतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम से मरकज़ी जूलूसे गौसिया सोमवार को 12 बजे दिन में शहज़ाद-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद मासूम रज़ा खान हशमती, शहज़ाद-ए- मज़हरे आला हज़रत  मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान नबीर-ए- मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ान रज़ा खान हशमती की सदारत, अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती, मौलाना मोहम्मद मशारेबुल हशमत खान हशमती व मौलाना मुफ़्ती फरमान रज़ा खान हशमती की क़यादत में निकाला गया।

वीडियो

    पूरे इलाके की अंजुमनें मुशाहिद नगर पहुंची तथा सभी अंजुमनों को सामूहिक भोजन कराया गया। उसके बाद जुलूस अपनी मंज़िल की तरफ़ प्रस्थान  हुआ, जो मुशाहिद नगर से निकल कर हशमत नगर होते हुए अपने परंपरागत रास्ते से होता हुआ गूमा फातिमा जोत पहुंचा जहांं पर गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी गूमा फातिमा जोत ने मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ाना रज़ा खान हशमती, अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती व मौलाना मुफ़्ती मशारीब रज़ा खान हशमती को फूलों का हार पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर पंडाल लगाकर जुलुस को जल पान कराकर स्वागत किया गया। यहांं पर अल्लामा मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ादरी ने आये हुए लोगों को सम्बोधित किया। उसके बाद तमाम अंजूमनें या गौस अल-मदद व नारा ए तकबीर रिसालत के साथ हशमती चौक, रज़ा चौक होते हुए सादुल्लाह नगर मेन मार्किट से होते हुए शहीदे मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल क़ुद्दूस रजिअल्लाहु अन्हु के आस्ताने पर हाज़िर हुई और सलामी पेश की। वहांं से जुलुस निकलकर हुसैनी चौक होता हुआ मुबारक मोड़ पर पहुँचा जहाँ पर ईद मिलादुन्नबी राईन कमेटी व दारुल उलूम सुबहानिया के अराकीन व अंजुमन रज़ा ए हुसैन ऐदहा के सदस्यों एवं सादुल्लाह नगर के चांद बाबू राईनी, वाजिद अली राईनी, एजाज अशरफी, मुहम्मद अहमद, रिज़वान अहमद आदि नवजवानों ने जुलूस का शानदार स्वागत किया। 
    मुबारक मोड़ तिराहे पर मौलाना मुफ़्ती हशमती फारान रज़ा खान हशमती ने थोड़ी देर कौम से सम्बोधन किया और जुलूसे गौसिया में आए हुए लोगों को बधाई दी। बाईपास बस अड्डा तिराहे से निकलने के बाद जुलुस अपनी शानो शौकत के साथ बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह की मज़ार पर हाज़िरी देने के लिए क़ुतुब नगर, जीलानी नगर होते हुए पहुँचा, जहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये शुभ दिन गौसे पाक का हमारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है। ऐसे हसीन मौके पर इस्लामी संविधान के दायरे में रहकर इज़हारे ख़ुशी करना बहुत बड़ी भलाई है। उन्होंने कहा कि गौसे पाक अब्दुल कादिर जीलानी र.अ. के बताए व दिखाये हुए रास्ते पर चलकर हम दुनिया व आखिरत संवार सकते हैं। उसके बाद सलातो सलाम और अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद नासिर रज़ा ख़ान हशमती की दुआ पर समापन हुआ। उन्होंने हिंदुस्तान और विश्व के अमन और शान्ति के लिए दुआ की और यहाँ पर जुलूसे गौसिया समापन हुआ।
        मरकज़ी जुलूस के इन्चार्ज एवं मीडिया प्रभारी अलहाज कारी शरफुद्दीन खान हशमती ने प्रशासन व जुलुस में बाहर से आये हुए सभी संगठनों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर कारी अतहरुल क़ादरी, मौलाना मोहम्मद अहमद बेग, मौलाना क़याम रज़ा क़ादरी हशमती, अफ़जाल अहमद, डॉक्टर महबूब आलम बेग, मेहंदी हसन हशमती, मौलाना गुलाम जीलानी, मौलाना इरशाद खान हशमती, हाजी शमीम बेग, सलीम ख़ान, शमसुद्दीन चौधरी, नफ़ीस खान, मारूफ़ अनवर हाशमी, हाफिज महमूदुल हसन बेग, फारूक ठेकेदार, कारी मेंहदी हसन हशमती, एजाज अहमद, चाँद बाबू राईनी, सिबतैन रज़ा बेग, मास्टर ग़ुलाम जीलानी, इरशाद मिस्त्री, हाफिज़ शहज़ाद रज़ा, रवाब अली चौधरी, जमाल अहमद, चाँद बाबू ख़ान, अली अहमद हशमती, नफ़ीस ख़ान, अनीस ख़ान, सीमाब बेग, हसीन रज़ा, शहज़ाद खान, मुजाहिद रज़ा, राशिद नेता, मौलाना अब्दुल बासित, उवैस रज़ा बेग, वहिदुल हसन बेग, अबरार अहमद खान नासरी, हाफिज सरफ़राज़ अहमद, नसीम राईनी, शाबान, अनीस अहमद, अब्दुर्रहमान, शकील 
अहमद, मैनुद्दीन, रेहान रज़ा, मौलाना गुलाम दस्तगीर, नोमान हाशमी आदि आशिकाने रसूल की ऐतिहासिक भीड़ ने शिरक़त किया। 
    थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर अनिल कुमार यादव, थाना छपिया आर. पी. सोनकर के साथ ही थाना रेहरा बाजार की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे