शिवेश शुक्ला
बस्ती :हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती इकाई की कोर कमेटी की बैठक बुलाकर संगठन के विचार धारा से हटकर संगठन के विपरीत दिशा में कार्य करने के कारण अनुशासन हीनता में जिला मंत्री जितेंद्र यादव को संगठन के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया।यह फैसला हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी मा o राघवेंद्र प्रताप सिंह जी विधायक डुमरियागंज की अनुमति लेकर किया गया।जिससे संगठन की छवि धूमिल न हो ।संगठन ने जिला मंत्री जितेंद्र यादव द्वारा किए गये गलतियों के प्रति सलग्न करके लिखित निष्कासन पत्र भेजकर 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ