शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ विद्युत चोरी का मंगलवार की देर रात केस दर्ज किया है। एसडीओ विद्युत रवीन्द्र प्रकाश ने दी गई तहरीर में कहा है कि विभागीय आकस्मिक छापेमारी में अगई गांव के नन्हे लाल पांडेय तथा पचारा अगई के प्रवीण पांडेय व राजाराम तथा कृपाशंकर एवं मधुकरपुर के तेजी वर्मा को अवैध रूप से विद्युत उपभोग करते पाया गया। आरोपियों के खिलाफ एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने विद्युत चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ