Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ :अधिवक्ता परिषद की बैठक में प्रदेश महामंत्री ने की परिषद के कार्यों की समीक्षा


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ इकाई के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक दीवानी न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता भवन के द्धितीय तल पर आयोजित की गयी |  बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद परिषद के प्रदेश महामंत्री शीतल जी ने प्रतापगढ़ इकाई द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की |इसके पूर्व परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को बुके व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया |
इस दौरान शीतल जी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद प्रतापगढ़ इकाई की जिला कार्यकारिणी ने छ: माह के अंदर बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए  प्रतापगढ़ इकाई को प्रदेश में चतुर्थ  स्थान पर पहुँचाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है,साथ ही प्रतापगढ़ इकाई द्वारा शतप्रतिशत मासिक बैठक व स्वाध्याय मंडल आयोजित किया जा रहा है ,जो कि बहुत ही सराहनीय व स्वागत योग्य है। प्रतापगढ़ इकाई को न्याय केंद्र  खोले जाने पर जोर देने की आवश्यकता है। जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को निःशुल्क न्याय प्रदान कर सके जिससे अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सके।कार्यक्रम के अंत में परिषद के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।बैठक का संचालन महामंत्री मनोज सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कुंवर सर्वेंद्र विक्रम सिंह  (लेखक,कवि,विचारक), अखिलेश कुमार मिश्र(सह सयोंजक उ0प्र0भारतीय भाषा अभियान), किरण बाला सिंह,अतुल कुमार सिंह, मृत्युंजय चतुर्वेदी, विजय शुक्ला, बृजेश मिश्रा ,भास्कर पांडे, विष्णु दत्त तिवारी, शिव शंकर मिश्रा,प्रशांत गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह,कमलेश शर्मा,आरजू गुप्ता,सुनील गुप्ता,शिशिर कुमार शुक्ला, भरत लाल, अभिषेक शर्मा, अभिनव सिंह,अनुराग मिश्रा प्रवीन शुक्ला,विनीत कुमार शुक्ला,शिवेश शुक्ल, अशोक कुमार मिश्रा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे