सीएए को लेकर अफवाह फैलाने वालों से रहें सावधान : थानाध्यक्ष
खरगूपुर, गोण्डा। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार की शाम स्थानीय थाने पर सीएए को लेकर क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने सीएए नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के लागू होने पर फैलाई जा रही गलत जानकारियों से लोगों को सावधान रहने की बात कही।
बताया गया कि कुछ तत्वों द्वारा अधिनियम का गलत तरीके से प्रचार प्रसार कर माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उक्त अधिनियम में ऐसी कोई बात नहीं है। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी के बहकावे में ना आएं। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो इसकी जानकारी शीघ्र पुलिस को दें जिससे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। बैठक में अलग-अलग समुदाय के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान एवं गणमान्य नागरिकों सहित तमाम लोग मौजूद रहे, जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित, भानु प्रताप यादव, प्रवीण पांडेय, देवेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल राकेश कनौजिया, लईक अहमद, हुज्जत अली, जुबेर अहमद कुरेशी, हकीमुद्दीन, मोहम्मद नसीर, दिनेश त्रिपाठी, रविंद्र कश्यप, प्रदुम नाथ शुक्ला, शिवराज पाठक, श्रीकांत आदि शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ