अखिलेश्वर तिवारी
आगामी 21 जनवरी को कंबल वितरण तथा खिचड़ी व सहभोज पर हुई चर्चा
बलरामपुर ।। अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की इकाई बलरामपुर के कार्यालय धुसाह स्थित समय माता मंदिर पर संरक्षक सेतुबंध त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 जनवरी को खिचड़ी सहभोज तथा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गई, तथा सभी सजातीय बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई । बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम तथा आचार्य चाणक्य के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी सजातीय बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया । उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों सदस्यों तथा आगंतुकों से ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु सदैव तत्पर रहते हुए एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की भी अपील की । उन्होंने यह भी अपील किया कि खिचड़ी साहभोज तथा कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए यथा उचित आर्थिक सहयोग अवश्य प्रदान करें । जिला अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध करते हुए बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों सदस्यों तथा गणमान्य सजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया । बैठक के दौरान तुलसी दुबे राजा शुक्ला अंबरीश शुक्ला मंगलम पांडे दिवाकर पांडे संतोष पांडे एडवोकेट स्वामीनाथ मिश्रा अनुपम तिवारी अनिल कुमार तिवारी वेद प्रकाश पांडे चक्रधर शुक्ला गोविंद त्रिपाठी दिवाकर पांडे व कृष्ण कुमार शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ