शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र की बोलेरो की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई | घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और बोलेरो में तोड़फोड़ कर ड्राइवर की पिटाई कर दी और आलापुर-लालगंज मार्ग पर जाम लगा दिया।. जानकारी के अनुसार जनपद के मानिकपुर पनिगों निवासी संजय यादव को बेटा मित्रसेन (11) बाजार के ही आरएन द्विवेदी पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। वह सोमवार सुबह करीब 9 बजे साइकिल से स्कूल जा रहा था। गांव के पास एक बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो में तोड़फोड़ की और ड्राइवर की पिटाई कर दी। स्कूल के छात्र मौके पर पहुंचे और आलापुर-लालगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोग देर तक जाम हटाने को राजी नहीं हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ