कृष्ण मोहन
गोण्डा:छपिया पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर दहेज हत्या के आरोपी को ग्रिफ्तार कर जेल भेजने का दावा किया है |थाना अध्यक्ष छपिया द्वारा जारी किये गये शोसल मीडिया प्रेस नोट में दावा किया है कि मु0अ0सं0-327/19 धारा 498A/304B भादवि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर शीतलगंज गोण्डा बस्ती बॉर्डर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ