शिवेश शुक्ला
बस्ती :आधी रात में बस्ती जिला कारागार पर डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी हेमराज मीना ने भारी पुलिस बल के साथ जेल में अचानक छापा मारा ।
जेल में घंटों छापेमारी चलती रही,छापे के दौरान जेल से एक मोबाइल और एक चार्जर बरामद हुआ ।
जेल में पड़े अचानक छापे से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और जेल ने चल रहे छापे के दौरान जेल प्रशासन के पसीने छूटने लगे।
अधिकारियों ने जेल में छापा उस समय मारा जब आधी रात में कैदी सो रहे थे।
बस्ती जिले में Icici बैंक लूट के बाद बस्ती पुलिस को कही न कही जेल से कुछ लिंक मिले है जिसको लेकर जेल में भारी फोर्स के साथ छापेमारी की , फिलहाल इस बारे में पूछने पर अधिकारियों ने इस बात कर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
छापे के दौरान एएसपी पंकज, एडीएम रमेशचंद्र, सीओ गिरीश कुमार सिंह, सीओ शिव प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, सर्वेश रॉय के साथ कई थानों पर प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस के जवान , और महिला कांस्टेबल मौजूद रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ