प्रतापगढ़ का नाम किया रोशन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । डांसिंग एन्ड सिंगिंग (डी के डी) कम्पटीशन शो का आयोजन कानपुर में सम्पन्न हुआ ।कम्पटीशन शो में बेल्हा प्रतापगढ़ की बेटी जान्हवी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है । ज्ञात हो कि जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी जनपद में स्थित सुरमई संगीत महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा ले रही है ,उसे संगीत शिक्षिका लक्ष्मी मिश्रा डांस की तैयारी कराती हैं ।
जान्हवी जनपद के रीवर डेल्स स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रमोद गुप्ता ने बताया कि (डी के डी ) शो में दिल्ली ,कानपुर, इटावा, प्रतापगढ, फैजाबाद, बांदा, रायबरेली, आदि ! शहरों से दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया( डी के डी) शो के चीफ गेस्ट - श्री अरविंद सिंह जी ,श्रीमती दीप्ति मैम जी और डॉक्टर शरद बाजपेई ,डॉ मंजुला बाजपेई ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डांस के दीवाने शो के जज मुंबई से पवन , निधि गुप्ता , अपूर्वा द्विवेद,सुमित आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान किया। इस अवसर पर (डी के डी) डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने गणमान्य कलाकारों को और प्रतिष्ठित लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर सम्मान भी किया गया । सम्मान पाने वाले मोहम्मद असद अंसारी प्रड्यूसर/ एक्टर, अमित मिश्रा एक्टर, कैलाश बाजपेई एक्टर, शिवप्रताप भदोरिया एक्टर आदित्य निगम एडिटर ,शिव मोहन द्विवेदी एक्टर ,,रामबाबू गुप्ता प्रोड्यूसर/ एक्टर, राजेंद्र गुप्ता प्रड्यूसर/ एक्टर ,सूरज सिंह एक्टर, सौरव शर्मा, एंकर आनंद सक्सेना ,पी.एफ.सी फिल्म्स के मेंबर मैनेजर- नीरज कुमार ,मंजू चौरसिया, अमित कुमार, बबली गुप्ता, रोनी ,दीपक ठाकुर आदि लोग मौजूद थे ।
कम्पटीशन शो में विजेताओं को 21,000/- का इनाम दिया गया । इस शो के डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता ने बताया कि हम लोग इस शो के माध्यम से छुपे हुए हुनर को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ