शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जिला अस्पताल पुरूष एवं तहसील सदर का नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त आशीष गोयल ने डीएम मार्कण्डेय शाही के संग निरीक्षण किया। जिला पुरूष अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मेन गेट से प्रवेश करते समय बनाये गये रैम्प की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने जेई आर0एन0 सिंह यादव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने अस्पताल के निरीक्षण में यह पाया कि टाइल्स के ऊपर सीमेन्ट लगी हुई थी जिस पर मण्डलायुक्त ने साफ-सफाई के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मरीज के साथ काफी संख्या में तीमारदार भी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि मरीज के साथ 01 ही तीमारदार को वार्ड में रहने की अनुमति प्रदान की जाये जिससे वार्ड में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पानी की सप्लाई हेतु जो भी वाटर टैंक लगाये गये है उनकी साफ-सफाई की व्यवस्था समय-समय पर अनिवार्य रूप से की जाये। मण्डलायुक्त ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था आदि कराने व शिकायतकर्ताओं की शिकायतें जो तहसील में प्राप्त होती है उनका समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिये। बता दे कि जनपद में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु मण्डलायुक्त प्रयागराज डा0 आशीष कुमार गोयल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ