राजकुमार शर्मा
बहराइच :- बहराईच के थाना रुपईडीहा पुलिस ने प्राईवेट बस स्टैंड से 400 सौ पैकेट मेघा श्री किया है। जब की तस्कर मौके से फरार हो गए।
रूपईडीहा एसएचओ मनीष कुमार पाण्डेय ने इस सम्बध मे जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल से तस्करी कर मेघा श्री व पाकिस्तानी छुहारा लेकर आये है जिसे रूपईडीहा प्राईवेट बस स्टैंड पर रखे है और बस से बहराइच ले जाने वाले है। इसी सूचना पर उन्होंने बस स्टैंड पर छापा मारकर उक्त मेघा श्री नेपाली गुटखा व छुहारा बरामद कर लिया। पुलिस को देखकर तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बरामद उक्त सामान को लावारिस सीज कर रूपईडीहा कस्टम को सौंप दिया। इस बरामदगी मे सिपाही दिलीप कुमार व आंशू दूबे शमिल रहे। सूत्रो ने बताया की इस समय नेपाल से भारत को बडे पैमाने पर मेघा श्री, पाकिस्तानी छुहारा व अन्य विदेशी सामानो की तस्करी हो रही है। सीमा पर कई सुरक्षा एजेन्सिया है। फिर भी तस्करी रूकने का नाम नही ले रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ