वीडियो
दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा गोण्डा: छपिया थाना क्षेत्र के सिंगारघाट पुल पर पारिवारिक तंगी से आकर एक बुजुर्ग महिला ने बिसुही नदी में छलांग लगा दी। पुल पर मौजूद लोगों ने डूब रही बुजुर्ग महिला को देखा तो हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया।उसी मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी रियाज अहमद व साजिद अली ने नदी में कूदकर डूबती बुजुर्ग महिला की जान बचाया। ग्रामीणों के सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सोनकर मय फोर्स के साथ पहुँचकर बुजुर्ग महिला को एक निजी अस्पताल पहुचाकर इलाज कराया।
महिला की पहचान बुधना पत्नी गजोधर निवासी सिंगारघाट थाना छपिया के रूप में हुई हैं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह घर वालों से तंग आकर नदी में कूद कर जान देने जा रही थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक छपिया आर पी सोनकर ने बताया कि बुजुर्ग महिला के बारे में जानकारी की गई तो गॉव के लोगो ने बताया कि उसका लड़का शहर में रह रहा है उसकी पतोह खाना बना खिलाकर मेहनत मजदूरी के लिए चली गई थी महिला की इलाज कराकर सुरक्षित घर पहुँचा दिया गया है कोई समस्या नही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ