राजकुमार शर्मा
बहराईच:-बहराईच के रूपईडीहा एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर असेम्बली आफॅ गार्ड चर्च मिशन स्कूल के पास चेकिंग के दौरान 04 नेपाली महिलाओ के पास से 20 किलो 790 ग्राम चरस बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय किमत 06 करोड 23 लाख 70 हजार रुपए आकी गयी है। रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मै एस आई रामकेश यादव, का•आंशू दूबे, दिलीप कुमार, महिला कांस्टेबल अमृता यादव, अनामिका यादव, एसएसबी 42 वी वाहिनी के निरीक्षक रंजीत कुमार, का• कोमल सिंह, सुभाष वर्मा, महिला कांस्टेबल सन्तोष, रंजू कुमारी के साथ भारत नेपाल सीमा पर स्थित मिशन स्कूल के पास आने व जाने वालो की जांच कर रहा था। तभी नेपालगंज की ओर से आ रही 04 नेपाली महिलाओ की महिला कांस्टेबल ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान 04 की कमर मे बधी कुल 20 किलो 790 ग्राम चरस बरामद हुई है। महिलाओ की पहचान मान कुमारी घर्ती मगर पत्नी दीपेन्द्र घर्ती मगर निवासिनी सितगंगा नगर पालिका वार्ड नंबर 09 जिला अर्घाखांची, उमाला बुढा मगर पत्नी रामू पुन निवासिनी राप्ती गांव सभा वार्ड नंबर 03 जिला दांग, सीता घर्ती पत्नी कुमार घर्ती निवासिनी गांव सभा लाल मटिया जिला दांग, लाल कुमारी पत्नी देव प्रसाद निवासिनी गांव सभा भशुलिया वार्ड नंबर 09 जिला दांग के रूप मे हुई है। सभी के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ