Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:आर ए एफ का पुलिस के साथ मिलकर पांचवे दिन स्वच्छता अभियान रहा जारी




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला है और इस जिले की लगभग 85 किलोमीटर खुली सीमा नेपाल से सटी हुई है । 
वीडियो

सीमा खुली होने के कारण घुसपैठ तथा अनैतिक गतिविधियों की संभावना बराबर बरकरार रहती है, जिसे लेकर जिले की पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर जिले की पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है । जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स आर ए एफ की 91वीं बटालियन को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है । किसी भी आपात स्थिति में यही बटालियन जिले में तैनात की जाएगी । यही कारण है कि जिले की भौगोलिक स्थिति से जान पहचान बनाए रखने के उद्देश्य से आरएएफ की टीम पांच दिवसीय जनपद भ्रमण पर आई हुई है । पांच दिवसीय अपने जनपद भ्रमण में टीम के जवान अपने सेनानायक के साथ जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वहां के प्रभारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों से वार्तालाप के दौरान यहां की भौगोलिक स्थिति जानने का प्रयास कर रहे हैं । 
पुलिस अधीक्षक व्यंजन वर्मा ने बताया कि जनपद बलरामपुर में आर0 ए0 एफ0 कंपनी B-91 इलाहाबाद द्वारा 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पांच दिवसीय भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रम  जिले के सभी थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों, गांव तथा मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च कर के वहां के लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं । इसके अलावा वृक्षारोपण करके पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।  आर ए एफ 91वें बटालियन के सेनानायक रविंद्र सिंह तथा सहायक सेनानायक अरविंद आजाद व श्याम वर्मा के नेतृत्व में सभी जवान संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष व जवानों के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं । उन्होंने बताया कि जिले के लोगों को स्वच्छता तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ साथ जिले की भौगोलिक स्थिति से परिचय प्राप्त करना इस अभियान का उद्देश्य है । भविष्य में जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के समय इसी बटालियन को तैनात किया जाएगा । पूर्व परिचित होने पर अभियान चलाने में भविष्य में भी बटालियन को कोई समस्या नहीं आएगी ।  अभियान केेेे पांचवें तथा  अंतिम दिन  रविवार को आरएएफ कंपनी द्वारा थाना गौरा चौराहा के कस्बा गौरा चौराहा, ग्राम पिपरा, श्री सीता शरण सिंह महाविद्यालय जैतापुर गौरा चौराहा, जैतापुर मे भ्रमण किया गया। टीम द्वारा भ्रमण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रूट मार्च  किया गया तथा वृक्षारोपण करके क्षेत्रीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया । टीम द्वारा लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करते हुए मादक पदार्थों से दूर रहने का अपील किया गया। इस दौरान प्रभारी थाना गौरा चौराहा के साथ डिप्टी कमांडेंट रविंद्र सिंह , सहायक कमांडेंट अरविंद आजाद तथा श्याम वर्मा  ,पी0आर0ओ0 पु0अ0 शैलेंद्र व आर ए एफ व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे