Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा मे एसएनबी व पुलिस के जवानो ने किया फ्लैग मार्च


राजकुमार शर्मा 
बहराइच :-भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा कस्बे मे आज दोपहर एसएनबी व पुलिस के जवानो ने सुरक्षा के मद्देनजर एक रूटमार्च निकाला। यह रूटमार्च  रूपईडीहा थाना से निकाल कर     रूपईडीहा कस्बे के सेन्ट्रलबैंक चौराहा, स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट, रामलीला चौराहा, चकिया रोड चौराहा, मुस्लिम बाग से आगे प्राइवेट बस स्टैण्ड के आगे तक गया। जिसका नेतृत्व   प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय कर रहे थे। इस रूटमार्च मे एसएसबी के निरीक्षक रमेश कुमार, थाने के एसआई रामकेश यादव, हरीनाथ, विजय कुमार, व जगन्नाथ व कांस्टेबल आलोक विक्रम, अशोक यादव व जयप्रकाश सहित भारी संख्या मे एसएसबी व पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय मइकिंग करते चल रहे थे कि जिले मे धारा 144 लागू है। इस लिए आप लोग न जुलूस निकाले न ही कोई प्रदर्शन करे। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। रूपईडीहा थाना क्षेत्र मे पूण रूप से शांति का माहौल रहा। इस क्षेत्र मे कही कोई भी घटना नही हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे