दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा: सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा भोपतपुर बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधकों को दिशा-निर्देश भी दिया।
बैंकों के अंदर से हो रही मुखबिरी व लूट, छिनैती व उचक्कागीरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए बैंक के निरीक्षण साथ साथ उन्होंने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और बैंक के पास घूम रहे लोगों से पूछताछ भी किया। इसी के साथ ही जिस बैंक में सुरक्षा संबंधित उपकरण सही नहीं मिले वहां के प्रबंधकों को दिशा-निर्देश भी दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ