Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती :जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण


शिवेश शुक्ला
बस्ती :जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गरीब, निराश्रित एवं असहाय लोगों केो ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने तथा कम्बल वितरित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कम्बल आदि की आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 
    शनिवार की रात जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में निकल रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। बस्ती क्लब में रैन बसेरा में दस लोग ठहरे थे। इसमें नेपाल से आये हींग बेचने वाले कुछ लोग भी शामिल थे। उन्होंने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को नगर क्षेत्र के सभी रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराना डाकघर रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया। 
    उन्होने बस स्टेशन, पचपेड़िया, रेलवे स्टेशन जाकर अलाव का निरीक्षण किया। इनके साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एडीएम रमेश चन्द्र, एएसपी पंकज, सहायक प्रबन्धक रोडवेज आर पी सिंह, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल तथा तहसीलदार पवन जायसवाल उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे