Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंकों की सुरक्षा को लेकर बलरामपुर पुलिस हुई सतर्क


अखिलेश्वर तिवारी
सभी थानों की पुलिस बैंकों पर कर रही है सर्च ऑपरेशन
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला है और इस जिले में नेपाल के रास्ते तमाम अनैतिक गतिविधियों के संचालित होने की संभावना भी प्रबल होती हैं । अपराधी अपराध को अंजाम देने के बाद अक्सर नेपाल में जाकर शरण ले लेते हैं । अपराध को कम करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। बैंकों में ग्राहकों के हो साथ हो रहे धोखाधड़ी, छिनैती तथा एटीएम कार्डों को अदला-बदली कर फर्जी निकासी करने वाले लोगों को चिन्हित करने के उद्देश्य जिले के सभी थानों की पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर लोगों को सतर्क कर रही है। सोमवार को सभी थानों की पुलिस ने अपने अपनी संबंधित क्षेत्र के बैंकों में जाकर वहां के लोगों को सजग किया तथा बैंक कर्मियों व प्रबंधक से मिलकर हर तरह की समस्याओं की चर्चा की । 

                         पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि जिले से अपराध को समाप्त करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। प्राय शिकायतें मिलती हैं कि बैंक से पैसे निकालने के बाद लोगों के साथ धोखाधड़ी व छिनैती जैसी घटनाएं हो जाती हैं । इसके अलावा एटीएम मशीनों के पास खड़े शातिर अपराधी सीधे साधे लोगों के कार्ड का अगला बदली करके एटीएम से रुपए की निकासी कर ले रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए सभी थानों की पुलिस को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । सोमवार को जिले के सभी 13 थानों तथा जिला मुख्यालय पर पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया । सभी बैंकों पर जाकर पुलिसकर्मियों ने वहां के प्रबंधक, कर्मचारियों तथा ग्राहकों से बातचीत की और उन्हें हर तरह के खतरों से आगाह करते हुए सचेत रहने की सलाह दी। जिला मुख्यालय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया । बैंकों के आसपास के व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों को बैंक का सायरन बजाकर कर जागरूक किया गया। लोगों से अपील किया गया कि बैंक का सायरन बजने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और यथासंभव सहयोग करने का भी प्रयास करें । बैंक में लगा सायरन खतरे की स्थिति में ही बजाया जाता है । जिले के तीनों तहसील मुख्यालय सहित सदर ब्लाक मुख्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंक के विभिन्न शाखाओं में अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को किसी भी खतरे के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जा रही है । यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना जरूर दें । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे