वीडियो
अखिलेश्वर तिवारी
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, जांच पड़ताल जारी
बैंक के बाहर लगा सी सी टीवी कैमरा भी मिला खराब
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह बलरामपुर उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम तोड़ने से नहीं डरे ।बीती रात तेज आंधी तूफान के बीच जब लोग घरों में दुबके हुए थे, उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात चोरों ने बलरामपुर उतरौला मार्ग पर भगवती गंज में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के नहर बालागंज शाखा में बनाए गए एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। एटीएम रोम का बाहर से शटर बंद था । चोरों ने पीछे से नकाब लगाकर एटीएम रूम में प्रवेश किया तथा पीछे से ही मशीन को तोड़ दिया । बैंक शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया रुपयों के चोरी होने की बात से इनकार किया है । उन्होंने कहा कि मशीन तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है परन्तु चोर रुपए ले जाने में संभवत नाकाम रहे हैं । फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया के फॉरेंसिक टीम के आने के बाद सीसी फुटेज खंगाला जाएगा और पूरे वारदात के घटना की बारीकी से जांच शुरू की जाएगी ।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में बलरामपुर उतरौला मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक का नहर बालागंज शाखा स्थित है । इसी शाखा से सटा हुआ पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी लगाया गया है । शुक्रवार की देर रात तेज आंधी पानी के बीच जब लोग अपने घरों में सो रहे थे, उसी समय अज्ञात चोरों ने एटीएम रूम में पीछे की दीवाल काटकर अंदर प्रवेश किया और एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखा रुपया चुराने का प्रयास किया। बैंक शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है की चोर रुपयों को ले जाने में सफल नहीं हो पाए हैं। एटीएम इंजीनियर को बुलाया गया है और इंजीनियर तथा एक्सपर्ट के आ जाने के बाद ही मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को ऑन करके जांच आगे बढ़ाई जाएगी । बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा रात 10 बजे के बाद कोई भी लोकेशन नहीं दिखा रहा है । संभावना है कि वारदात के पहले ही कैमरा खराब हो चुका था । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया के घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है और पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है । बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब बताया जा रहा है । मशीन में लगा कैमरा इंजीनियर के आने के उपरांत खुल पाएगा जिसके बाद फुटेज खंगालने का प्रयास किया जाएगा । पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल कर रही है । मामले के खुलासा के लिए थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच तथा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है । अपराधियों तक पहुंचाने का भी शीघ्र ही प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ