Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत रत्न पूर्व पीएम के जयंती पर प्रतिमा का हुआ अनावरण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर नगर पंचायत रानीगंज के बीठलपुर वार्ड में स्थापित श्रद्धेय अटल जी की प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार धीरज ओझा के कर कमलों द्वारा जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम मिश्र, प्रवासी मुकुंद लाल मौर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता व गौरा प्रमुख राकेश सरोज की गरिमामयी उपस्थित में किया गया। सुशासन दिवस पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा आज भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती पर सम्पूर्ण जनपद में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ,किंतु रानीगंज में विद्यायक धीरज ओझा की प्रेरणा से उनकी प्रतिमा का अनावरण करके निश्चित ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजन को अत्यंत महत्वपूर्ण बना दिया।उन्होंने कहा कि अटल जी का सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमे सदैव सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।
इस मौके पर विधायक रानीगंज अभय कुमार धीरज ओझा ने कहा कवि हृदय मजबूत लेखक एवं कुशल वक्ता देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी की जन्म जयंती को धूम धाम से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि अटल जी ने अपने तीन बार के प्रधानमंत्रित्व काल मे गठबंधन की सरकार होते हुए भी सुशासन की एक मिशाल पेश की। सिर्फ सुशासन ही नही बल्कि उन्होंने सामाजिक आर्थिक प्रगति के साथ देश को राजनायिक रूप से भी एक नई पहचान दी साथ ही तमाम बंदिशों के बाद भी पोखरण में परमाणु परीक्षण करके यह भी सिद्ध कर दिया कि भारत अब पुराना भारत नही और वह किसी के दबाव में भी नही आने वाला। अपनी दूरदर्शी नीति एवं जनकल्याण की योजनाओं से देश के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक धीरज ओझा ने श्रद्धेय अटल जी के साथ जेल में रह चुके एवं कार्य कर चुके डॉ प्रेम शंकर मिश्र व हरिमंगल त्रिपाठी जी को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित करने का कार्य किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष स्वामीनाथ शुक्ल, वरिष्ठ नेता हरिमंगल त्रिपाठी, डॉ प्रेम शंकर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रतापगढ़ रवि गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रशांत श्रीवास्तव, विजय कौशल, कृपा शंकर गिरी, बलराम बिंद, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा गिरीश पाण्डेय व सूरज पाण्डेय अादि ने भी अटल जी के जीवन वृत्तियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रतिनिधि गण अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा, एसडीएम राहुल यादव, ईओ रानीगंज राजभान शुक्ल, एसएचओ रानीगंज संजय पाण्डेय, अंगद मौर्या, अनुज पाण्डेय, सुजीत सिंह, विवेक शर्माव मीडिया प्रभारी ललित तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता व संचालन जयेंद्रनाथ उपाध्याय ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे