Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेसहारा पशुओं को सर्द से बचाने का जारी रहा क्लब का अभियान


शिवेश शुक्ला 
 प्रतापगढ़ | बेसहारा पशुओं को सर्द से बचाने के लिए एलायन्स  क्लब द्वारा चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी है | अभियान के चौथे दिन क्लब के सदस्यों व पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अंबेडकर चौराहे से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक जहां एक टीम लगी रही वहीं दूसरी ओर पलटन बाजार ,भगवा चुंगी सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं को मोटे बोरे का बना कोट पहना कर अभियान के चौथे दिन भी जारी रखा | गुरुवार को भी क्लब के  अंतर्राष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल  उमरवैश्य के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक गायों को जूट के मोटे बोरों से सिले हुए वस्त्र पहनाए गए | इस दौरान समाजसेवी रोशन लाल ने कहा कि इस समय कठोर सर्दी पड़ रही है पशु भी हमारी जीवन चर्चा के अंग है उनका संरक्षण हर दशा में किया जाना चाहिए | क्लब का यह पूर्णदायी कार्य सर्दी तक जारी रहेगा | इस दौरान कवि / साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य रत्न ,रत्नेश शुक्ल ,आशीष वर्मा, धीरेंद्र मिश्र ,अमित ,विवेक, देवानंद ,संतोष आदि रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे