शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | गायों को ठंड से बचाने के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशन लाल उमर वैश्य व वरिष्ठ पत्रकार चिंतामणि पांडेय तथा कवि / साहित्यकार डॉ दयाराम रत्न मौर्य आदि ने बेसहारा गायों को ठंड से बचाने के लिए जूट के बोरे से सिले हुए कोट पहनाए । रोशन लाल उमर वैश्य ने बताया यह अभियान सर्दी के महीने भर चलेगा और निरीह और निराश्रित गायों को ठंड से बचाने के लिए लोगों के सहयोग से कार्यक्रम चलता रहेगा | वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी को पत्र भेजकर क्लब ने भीषण सर्दी से त्रस्त बेसहारा पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रबंध के संबंध में मांग किया है | इस दौरान लोगों ने कहा कि पशुओं में भी संवेदना होती है दुख पीड़ा का उनको भी अनुभव होता है | मौसम की मार से उनको भी असहनीय वेदना होती है ,उनकी रक्षा की जानी चाहिए और इस अभियान में अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए | सहयोग के दौरान देवेंद्र गुप्ता ,संतोष कुमार ,देवानंद, छेदीलाल ,सुरेश अग्रवाल ,रेखा उमरवैश्य ,अनवर, हैदर सहित आदि शामिल रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ