Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिद्धपीठ करतलिया मन्दिर के युवा महंत रामदास ने भीषण ठंड से बचाव हेतु जलवाए अलाव


 वासुदेव यादव
अयोध्या।नयाघाट सन्त तुलसीदास घाट के सिद्ध पीठ करतलिया मन्दिर के युवा महंत रामदास जी महाराज ने करवाया भीषण हाड़ कपाऊ ठंड में अलाव की व्यवस्था। जिसके चलते सरयू स्नान व दर्शन करने हेतु आ रहे भक्तो को ठंड से मिल रही है राहत। करतलिया मन्दिर निकट ही अलाव की करवाया है व्यवस्था। अतः अब ठंड से परेशान राम भक्तो को मिल रहा है बड़ी राहत। 
  ज्ञात हो कि गौ सन्त विद्यार्थी व परमार्थ सेवी युवा महंत राम दास जी महाराज हर वर्ष गरीबो, निराश्रित, विधवा, बिकलांग, अनाथ व अन्य ज़रूरत मन्दो को ठंड से बचाने हेतु अलाव जलवाते है, तो वही दूसरी ओर गर्म बस्त्र, हजारो ऊनि कम्बल व शाल भी उनको प्रदान करते है।
 इस संदर्भ में महंत रामदास जी महाराज बताते है कि जरूरत मन्दो की सेवा सबको ही करनी चाहिए। मानव जन्म बहुत अच्छे कर्मों से ही मिलता है। अतः धार्मिक नगरी अयोध्या में अवश्य ही आकर यथा समर्थ सबको जरूरत मन्दो की मदद हेतु मदद करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे