खरगूपुर, गोण्डा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर परिसर में व्याप्त गन्दगी तथा जगह जगह एकत्रित कूड़ों की साफ-सफाई की। साफ-सफाई का कार्यक्रम एबीवीपी के जिला संयोजक शिवम पाण्डेय व जिला विकास प्रमुख सूरज शुक्ल की अगुवाई में किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस प्रमुख मन्दिर के प्रशासक जिलाधिकारी हैं तथा उनके द्वारा मन्दिर की साफ सफाई, प्रकाश एवं देख रेख के लिए छह लोगों की समिति दशकों से कार्यरत है। इसके बावजूद एक भी सफाईकर्मी नहीं नियुक्त है जिससे मन्दिर परिसर तथा मन्दिर के आस पास साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे यहां जलाभिषेक व पूजन अर्चन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सफाई कार्यक्रम में विवेक श्रीवास्तव, सोनू शुक्ल, अरविंद शुक्ल, कुलदीप तिवारी, अजीत मिश्रा, राज पटेल, अभिषेक वर्मा, अनुराग कश्यप, राज तिवारी, अनुराग मिश्रा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ