दर्जनो मवेशी जलकर मरे समाजसेवीयों ने मदद के लिए बढ़ाये हाथ
इसौली,सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील के ग्राम नन्दौली (रामदनवा)में बीती रात अज्ञात कारणों से विंध्या पुत्र रामलाल कोरी के घर भीषण आग लग गई जिससे घर में रखा समान व मवेशी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।आग लगने की सूचना पाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया जिलापंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार मौके पर पहुचकर पीड़ित की मदद का भरोसा दिलाया पीड़ित से बात की और आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दिया राजस्व विभाग की तरफ से हल्का लेखपाल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित के घर का जो भी नुकसान हुआ और जो जानवर मृत अवस्था में पाए गए उनका निरीक्षण किया और शासन की तरफ से यह आश्वासन दिया की पीड़ित विंध्या पुत्र रामलाल और श्यामलाल पुत्र रामदीन का जो भी नुकसान हुआ है उसको पूरी जिम्मेदारी के साथ भरपाई किया जाएगा घर के अंदर लगभग 10 जानवर पूरी तरह जलकर खाक हो गए जिसमें 1 गाय, 2 बकरी और 8 भेंड़ जलकर मृत्यु अवस्था में मिले कुछ जानवर घायल अवस्था मे मिले घायल अवस्था मे मिले जानवरों को पशु चिकित्सक डॉ शुशील यादव ने दवा लगाई और इन्जेक्सन लगाया आग लगने से दोनों गरीब परिवार का लाखों का नुकसान हो गया। नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल ने बताया दो घरों में आग लगने के कारण नुकसान का जायजा लेने हेतु हल्का लेखपाल को मौके पर भेज दिया गया ने पीड़ित को अपने स्तर से भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा की जो भी नुकसान हुआ है उसे शासन की तरफ से पूरी मदद और भरपाई कराई जाएगी इस मौके पर गुलाम हैदर उर्फ बब्बू, मासूम खान, कमाल बाबा तनवीर अहमद, ,इनायत उल्ला, प्रकाश,वसीम,रमेश,लौलाक, ब्रह्ममादीन आदि लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ