Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैंक बडौदा ने शिविर लगाकर दो करोड़ के मुद्रा ऋण बांटे


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन


इसौली/सुल्तानपुर।केंद्र सरकार की मुख्य योजनाओं में शामिल मुद्रा लोन के तहत आज  बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा इसौली शाखा के तत्वावधान में मुद्रा ऋण कैंप लगाकर दो करोड़ का मुद्रा लोन वितरित किया गया बैंक ऑफ बडौदा की ओर से चौरासी लाख रुपए का व बाकी एक करोड़ सोलह लाख अन्य शाखाओं के ग्राहकों को मुद्रा पीएमजीएस वाई के लोन वितरण किया गया।

इसौली शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया बैंक विभिन्न योजनाओं से ग्राहकों  को अवगत कराया आगे कहा कि सरकार ने मध्य वर्ग के लिए कई योजनाओं को पारित किया है जिससे छोटे वर्ग के व्यापारियों को विकास की तरफ ले जाया जा सके जिसमें योजनाएं कई तरह की है जैसे शिशु लोन,किशोर लोन,तरुण लोन,स्टैंडअप लोन, इसमें ग्राहक जिस प्रकार से व्यापार करना चाहे उसी प्रकार से बैंक से मुद्रा ऋण प्राप्त कर सकते है शाखा प्रबंधक ने यह भी बताया की सरकार हर स्तर से छोटे वर्ग के लिए कारोबार को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर से मदद करने का साथी है इस गोष्ठी में सुल्तानपुर जनपद की बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगंज, कुड़वार, इसौली, बहुरावा, आदि बैंकों के शाखा प्रबंधक इस गोष्ठी में हिस्सा लिया एंव मुद्रा ऋण के बारे में बैंक ग्राहकों को जागरूक किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के किसान व्यापारी इस योजना का लाभ लेना चाहे वह आवेदन कर सकते हैं इस मौके पर क्रेडिट आफिसर आभिषेक राय,रिकवरी आफिसर आकाश कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष पारा बाजार मुकेश अग्रहरि सत्येंद्र कुमार,भाजपा नेता राजधर शुक्ला,प्रधान महेश जायसवाल,सत्यम कुमार,अमर, बृजेश,तुफैल,अकबर रज़ा,गुलाम हैदर उर्फ बीडीसी, पिंटू, असलम अंसारी मोहम्मद फैसल,आदि किसान व बैंक ग्राहक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे