Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत टीकाकरण चालू


रिपोर्ट:सैय्यद सनाउद्दीन, इसौली
 
इसौली,सुल्तानपुर। बचपन में होने वाली ऐसी सभी बीमारियों से बचाए रखने के लिए संपूर्ण टीकाकरण हर एक बच्चे का हक है, जिनसे बचाव मुमकिन है। दो दिसंबर से चार चरणों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलेगा। शासन स्तर से पहले ही निर्देश जारी हो चुके हैं।इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उद्देश्य है कि 2020 तक सभी बच्चों का टीकाकरण करना है। जिनके टीके नहीं लगे हैं।एएनएम सब सेंटर इसौली एएनएम पूजा श्रीवास्तव ने गांव में अभियान की शुरुआत दो दिसंबर माह के प्रथम सोमवार से किया जा रहा है आज 20 बच्चों का टीका लगाया गया घर परिवारों में कोई गर्भवती महिला व 0 से 2 वर्ष के बच्चे जो किसी कारण टीकों से वंचित रह गए हैं। 9 दिसम्बर तक वह इस अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र में अाकर टीके लगवाकर जानलेवा बीमारियों से बचाव करें। अगर हम बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हैं तो बच्चे जीवन भर स्वस्थ और खुशहाल रहेंगे।टीकाकरण अभियान में आंगनवाड़ी सहायिका सरस्वती,  आशाबहू बिट्टन,महजवी, असफाक आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे