आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनकटा के प्रधान प्रतिनिधि रामकिशोर के द्वारा बांटे गए आमंत्रण कार्ड पर छपे नाम मे थोड़ी सी हुई गलती के बाबत कुछ लोगो ने शोसल मीडिया पर चले वक्तव्यों के बाबत एक बैठक किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि मेरे नाती बालकृष्ण उर्फ आयुष का मुंडन 12 दिसम्बर 2019 को होना तय है। जिस बाबत सभी हित, मित्र, नात, रिश्तेदार आदि को आमंत्रण कार्ड द्वारा बुलाया गया है। जिसमे मेरे नाम को भूलवश डॉ रामकिशोर प्रधान हो गया है। जिसे सोशल मीडिया में राजनीतिक विद्वेष वश अनावश्यक तूल दिया जा रहा है। जो अनावश्यक है और इस आमंत्रण कार्ड को संसोधित रूप को समझा जाये। इस तरह से मेरे वक्तव्य को समझ कर अनावश्यक अफवाह को बल न दिया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ