Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रुपईडीहा में शांत कमेटी की बैठक संपन्न


राजकुमार शर्मा
बहराइच :- रूपईडीहा थाना परिसर मे आज शाम रूपईडीहा थाना क्षेत्र   आपसी सौहार्द कायम करने को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर रूपईडीहा  थाना क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी व सम्भ्रांत नागरिकों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सभी नागरिकों को धन्यवाद देने के लिए यह बैठक बुलाई गयी है। उन्होंने कहा कि देश के  विभिन्न शहरों मे दंगे फसाद हुए। परन्तु आप सभी के सहयोग से हमारे रूपईडीहा थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही हुई न ही कोई किसी प्रकार का ज्ञापन दिया। बैठक का संचालन करते हुए डा. सनत कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों की समझ का फेर है। कुछ सामाज के गन्दे किस्म के लोगों ने युवकों को भड़का दिया। जिससे कुछ शहरो मे फसाद हुए। उन्होंने कहा कि नये कानून से किसी भी भारतवासी माइनारिटी को कोई भी हानि नही है। उन्होने पुलिसिया कार्य प्रणाली पर प्रशंसा भी की। बैठक मे व्यापारी नेता सुशील बंसल, नगर भाजपा अध्यक्ष रतन कुमार अग्रवाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो. जुबेर फारूकी ने भी नये कानूनों की बारीकियों के बारे मे एक एक कर उपस्थित लोगों को समझाया। इस अवसर पर रमेश कुमार अमलानी, कमल मदेशिया, अनिल अग्रवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल व महामंत्री रजा इमाम रिजवी, बड़ी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कसीद अहमद, शहादत अली, नन्हे कुरैशी, डा. शमशाद अहमद व पप्पू सिंह सहित भारी संख्या मे थाना क्षेत्र के लोग  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे