वीडियो
नागरिकता बिल के विरोध करने पर पूर्व सांसद रिजवान जहीर को किया गया हाउस अरेस्ट
एहतियात के लिए तुलसीपुर में पीएसी तैनात, सतर्कता बढ़ाई गई
नजरबंद करने की घटना को जेबा रिजवान ने बताया प्रशासन की ज्यादती
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा
बलरामपुर।। मुस्लिम समुदाय के विभिन्न संगठनों द्वारा नागरिकता बिल के विरोध के बाद आज बलरामपुर से पूर्व सांसद रह चुके रिजवान जहीर खां ने विरोध दर्ज कराया है । रिजवान जहीर सोमवार के दोपहर बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन करना चाह रहे थे, परंतु प्रशासन को भनक लगते ही उन्हें तुलसीपुर के उनके घर में ही नजर बंद कर दिया । मौके पर पहुंचे एसडीएम तुलसीपुर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर रिजवान जहीर तथा उनके समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पीएसी तैनात कर दी गई है । काफी देर बाद रिजवान जहीर की पुत्री जेबा रिजवान घर से बाहर निकली और उन्होंने इस प्रकार हाउस अरेस्ट की घटना को प्रशासन की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही बताया । उन्होंने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहने का अधिकार है, जिसे कहने दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि नागरिकता बिल आना चाहिए, परंतु इसमें मुस्लिमों के साथ भेदभाव करना उचित नहीं है। उन्होंने भी कहा कि बलरामपुर श्रावस्ती जनपद नेपाल से सटे हुए हैं और नेपाल के रास्ते तमाम मुस्लिम काफी दिनों से भारत में आकर रह रहे हैं तथा उनकी शादियां भी एक दूसरे देश में हुई हैं । ऐसे में इस बिल के आने के बाद उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी और उनके साथ अन्याय होगा । उन्होंने अपने पिता रिजवान जहीर की ओर से एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौंपा और राष्ट्रपति से मांग किया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाए । जेबा रिजवान ने कहां की है तथा उनके पिता रिजवान जहीर शांतिपूर्ण तरीके से जिला अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे । उन्होंने कहीं भी किसी प्रकार की अशांति फैलाने की कोई कोशिश भी नहीं की, उसके बावजूद प्रशासन ने उन्हें उन्हीं के घर में कैद करके रखा है, जो न्याय विरुद्ध है । उन्होंने कहा की भाजपा सरकार नहीं चाहती की कोई अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से भी कह सकें, परंतु हम अपने लोगों की बात को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर हैं और शांतिपूर्ण तरीके से जितना भी संभव होगा जरूर करेंगे । तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्रशासन ने उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया, जिसके बाद मजबूर होकर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह को सौंप दिया । एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है । उन्होंने कहा है कि ज्ञापन को नियमानुसार आगे बढ़ा दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और एहतियात के तौर पर तुलसीपुर में पीएससी को भी बुला लिया गया है । फिलहाल पूरे क्षेत्र में शांति बरकरार है । उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों व जनपद वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है । उधर जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश, तथा पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने भी जनपद वासियों से शांति व्यवस्था में सहयोग की बात करते हुए शांति बनाए रखने की अपील किया है और कहा है कि किसी भी प्रकार के अफवाह के चक्कर में ना फंसे । सांप्रदायिकता भड़काने वाले लोगों को उन्होंने हिदायत भी दी है । यह भी कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ