Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया पुलिस ने मसकनवा में किया फ्लैग मार्च



दुर्गा सिंह पटेल/सुनील कुमार गौड़
मसकनवा गोण्डा:नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के विरोध के मद्देनजर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की।लोगों को अफवाहों से बचने की अपील कर कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया।जुमे की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक आर पी सोनकर ने बताया कि थाना कुल 30 मस्जिदें हैं। मसकनवा कस्बे में दो बड़ी मस्जिद है।जुम्मा की नमाज के लिए इमाम से वार्ता की गई।थाना  क्षेत्र को कुल 5 सेक्टरों में बांटा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी अरविंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र का फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का आश्वासन दिया।प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ मसकनवा चौराहा, सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों,मस्जिद आदि का निरीक्षण किया।मसकनवा बाजार में फ्लैग मार्च कर सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि लोग अफवाहों से बचे। जो भी जाति धर्म को लेकर भड़काऊ भाषण अन्य बाते कर रहा हो।उसके बारे में तत्काल थाने पर सूचित करें।उन्होंने बताया कि बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेग।चौकी प्रभारी मसकनवा अरविंद वर्मा,उप निरीक्षक राजकुमार सिंह,रामआशीष यादव,डोरी लाल गंगवार,शमशेर बहादुर सिंह, आरक्षीअजय निषाद,रामू सिंह, अखिलेश राय,गोविंद कुमार, सहित महिला पुलिस रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे