वीडियो
दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा : मनकापुर कस्बे में डिजनी प्रदर्शनी एवं मेला सभी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से संचालित हो रहा है| मेले में स्टाल सजाकर जुआ के अड्डा का सञ्चालन किया जा रहा है |
मनकापुर कस्बे में स्थित डांक बंगले के सामने विद्यालय प्रांगण में इन दिनों डिजनी मेला एवं प्रदर्शनी को अवैध रूप से सञ्चालित किया जा रहा है | जिसमे मेला प्रबंधन द्वारा अवैध रूप से जुआ का स्टाल लगा कर जुआ खेला रहे है | जहाँ अपने पैसे को कई गुना करने के चक्कर में लोग अपनी गाढ़ी कमाई गवा बैठते है | मेला भ्रमण के दौरान जुआ के अड्डे पर एक सबसे मजेदार बात सामने आई कि जुआ संचालक द्वारा बेख़ौफ़ होकर नन्हे मुन्ने मासूमो को भी जुआ खेला दिया जा रहा है |
मेले में सुरक्षा मानक की हवा निकालते रेलवे ट्रेक के दिशा में कई फिट ऊचे झूले को लगाया गया है | जिससे यदि कोई दुर्घटना होती है तो रेलवे भी इसके दायरे में आ सकता है |
मेला एवं प्रदर्शनी को कसबे के मध्य लगाया है जिससे क़स्बा वासियों के साथ-साथ दूर-दराज गाँवों तक के सैकड़ो लोगो का आवागमन होता है |इसके बावजूद मेला परिसर में फायर सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है |
ऐसी स्थित में इस मेला एवं प्रदर्शनी को संचालित करने के लिए कैसे अनुमति प्राप्त हुई ? यह जाँच का बड़ा बिषय है |
प्रभारी निरीक्षक मनीष जाट ने दूरभाष पर बताया कि जुआ का मामला संज्ञान में नहीं है। लेकिन अब मामले की जाँच करायी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ