राजकुमार शर्मा
बहराइच :-रूपईडीहा थाने परिसर मे कल शाम बड़ती ढंढ को देखते हुए अधिकारियों ने दरिया दिली दिखाई ।इस दौरान नायब तहसीलदार नानपारा मनीष कुमार वर्मा व रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय ने 50 कम्बल क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगो को बाटे गये।
इस संबंध मे नायब तहसीलदार ने बताया कि किसी स्वयंसेवी संस्था द्वारा कम्बल दिए गए थे। उन्होंने बताया कि कुछ कम्बल तहसील नानपारा मे बाटे गये है। शेष कम्बल केवलपुर रूपईडीहा के प्रधान प्रतिनिधि मो0 जुबेर फारूकी व लेखपाल गुरु प्रसाद मिश्र के सहयोग से क्षेत्र के गांव सभा के जरूरत मन्दो को बुलाकर कम्बल बाटे गये। उन्होंने यह भी बताया कि अभी सरकार द्वारा कम्बल मिलने है । उनका भी वितरण किया जाएगा। जयकला, प्रेमा कुमारी, कोयली, शांति देवी, दुलारा, कुसुमा, शकुन्तला, भंगला, सुन्दर लाल, गीता देवी,आदि 50 जरूरत मन्दो को कम्बलो का वितरण किया गया। इस मौके पर केवलपुर ग्राम पंचायत सदस्य मुन्सी पटेल, शमशाद खा,व जहीर अहमद व ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या मे लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ