Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

"बच्चों ने भी कहा हम जीत गए"


शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार व  हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए जाने पर बेल्हा में भी लोगों में भारी प्रसन्नता है | तेलंगाना पुलिस की कार्यवाही पर स्कूली बच्चों ने भी पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि "हम जीत गए" बहन को न्याय मिल गया | पुलिस की कार्यवाही पर नगर क्षेत्र के सियाराम कॉलोनी स्थित होली फेथ स्कूल के बच्चों ने चार्ट बनाकर हैदराबाद की पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रसन्नता व्यक्त किया है | इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में चार्ट लिया था जिसमें एक तरफ पीडिता का चित्र पर श्रद्धांजलि तथा दूसरी तरफ "हम जीत गए है "| इस दौरान छात्राओं ने कहा कि हैदराबाद में हत्यारों ने बहुत ही घिनौना कृत्य किया है ,भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए |विद्यालय की छात्राओं में प्रिंसी ,अर्चिता ,आंचल ,खुशी, वर्षा ,नंदिनी ,पलक ,सुनाया ,  दीपिका ,श्रुति ,साक्षी ,अंजली, गरिमा ,आयंसी व अभी आदि ने चार्ट बना कर रेप पीडिता डॉ• प्रियका रेड्डी  के प्रति संवेदना जताई |इस दौरान विद्यालय की संचालिका अनुपमा पांडेय सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं मौजूद रही |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे