शिवेश शुक्ला
बस्ती :सामजिक सरोकारों और स्वास्थ्य जागरूकता के लिये कार्य कर रहे ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डा. विवेक गौरव सचान को संगठन के चिकित्सा प्रकोष्ठ का सदस्य बनाया है। डा. सचान ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुये कहा है कि स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं से सम्बन्धित हर संभव योगदान देने को हमेशा तैयार रहूंगा। उन्होने कहा समाज के अक्षम लोगों की मदद में हर जागरूक नागरिक को आगे आना होगा। मिले जुले प्रयासों से हम एक अच्छा समाज बना सकते हैं। इसके लिये संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। यदि हमारे भीतर दूसरों के प्रति संवेदनायें नही हैं तो समाजसेवा का क्षेत्र हमारे लिये उपयुक्त नही है। डा. सचान को जिम्मेदारी दिये जाने पर फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष अपूर्व शुक्ला, डा. बीएच रिज़वी, डा. अश्वनी कुमार सिंह, डा. अनिल श्रीवास्तव, डा. प्रमोद चौधरी, डा. नवीन, डा. दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा. दीपक श्रीवास्तव, डा. पीके श्रीवास्तव, रणविजय सिंह आदि ने बधाई दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ