शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति के द्वारा बालगृह ( शिशु) में वाकर ,दूध , बिस्कुट ,ऊनी वस्त्र आदि प्रदान कर वहां बच्चो हेतु किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया I इस दौरान मासूमों को देखकर पहुंची क्लब टीम के लोगों की आंखें भर आई |
क्लब के रीजन चेयर पर्सन संतोष भगवान ने कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं ,इनको सजाना और सवारना हम सबका दायित्व है, इनके किसी भी आवश्यकता की कमी नहीं आने दी जानी चाहिए इनके सहयोग में जिले के अन्य समाजसेवियों को भी आगे आना होगा | संचालक कमला कान्त शुक्ल ने बताया की इस बाल गृह का संचालन बाबा राम उदित सेवा संस्थान द्वारा पूरी तरह से स्वयम व समाज के सहयोग से किया रहा है इस में कोई राजकीय सहयोग प्राप्त नहीं है Iइस अवसर पर क्लब की निदेशक डा. अवंतिका पाण्डेय ने बाल गृह के बच्चो की निशुल्क चिकित्सा और दवा प्रदान करने की बात कही क्लब की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा ने सभी बच्चो को निशुल्क शिक्षा , नृत्य संगीत प्रदान करने हेतु कहा Iसचिव गीता मिश्रा ने कहा बच्चो में भगवान बसते है पर दुर्भाग्य है उन माँ बाप का जो इनको निराश्रित छोड जाते है |कोषाध्यक्ष अनीता पाण्डेय ने मासूम बच्चो छोड़ने वालो के प्रति गहरा दुःख ब्यक्त किया | रीजन चेयर पर्सन संतोष भगवन को संचालक मंडल ने जानकारी दी की कई बच्चे बहुत ही बुरी स्थिति में पाए जाते है परन्तु सेवा के बाद बेहतर स्थिति होने पर अच्छे घरो में स्थान पाते है Iइस अवसर पर रत्नेश शुक्ला ,प्रीती शुक्ला ,उत्कर्ष मिश्रा ,माया शुक्ला ,स्मृति मिश्रा ,छाया शुक्ला आदि उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ